Showing posts with label IT. Show all posts
Showing posts with label IT. Show all posts

Thursday, September 4, 2008

व्हाट एन आइडिया सरजी!

आपने अभिषेक बच्चन का व्हाट एन आइडिया सर जी वाला विज्ञापन तो देखा ही होगा जिस में अभिषेक मोबाइल फ़ोन की सहायता से गाँव के बच्चों को पढ़ाने का काम कर दिखाते हैं। वैसे वास्तविक ज़िन्दगी में तो बच्चों को ऐसे पढ़ाना आसान नही है पर यदि हम यू जी सी की हालिया बातों पर ध्यान देन तो हम शायद समझ पाएंगे कि अभिषेक के इस आइडिये को कहाँ अमल में लाने की ज़रूरत है।

हाल ही में यू जी सी ने कहा था कि भारत में विश्वविद्यालयों की संख्या बहुत कम है। अंकों में कहें तो भारत में आज लगभग 400 विश्वविद्यालय हैं लेकिन हमें आने वाले 4 साल में लगभग 800 और विश्वविद्यालयों की आवश्यकता है।

निश्चय ही हम इतने विश्वविद्यालय इतने समय में नहीं बना सकते। लेकिन हम कुछ और कर सकते हैं। आज भारत दूरसंचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। आज देश में इन्टरनेट की पकड़ भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में हम इन्टरनेट के ज़रिये उच्च शिक्षा को विद्यार्थियों तक पंहुचा सकते हैं। हम भारत के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों, कहिये professors और researchers के lecture रिकॉर्ड कर के उन्हें इन्टरनेट के ज़रिये उन्हें विद्यार्थियों तक पंहुचा सकते हैं और बाद में परीक्षाएं करा सकते हैं। सच कहूँ तो मेरे विचार से इन्टरनेट पर वास्तविक जैसी, या फिर उस से भी बेहतर कक्षाएं करायी जा सकती हैं।

कुल मिला कर इन्टरनेट से हम घर बैठे शिक्षा को सफल बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए सरकार को एक पहल करने की आवश्यकता है। आज जब इन्टरनेट हर गीत और फ़िल्म को जनता तक पहुँचाने में सक्षम है, तो फिर शिक्षा के क्षेत्र में हम पीछे क्यों हैं?

ज़रूरत है सिर्फ़ उस विचार की, उस आइडिये की। यदि हम इस आइडिये को सफल बना पाये, तो भारत में शिक्षा का स्तर उठाने में और सहायता मिल सकेगी, और हम गर्व से कह सकेंगे -- व्हाट एन आइडिया सर जी!

Wednesday, September 3, 2008

Microsoft??? Who are they?

Google recently launched its new browser Chrome. And tech savvies of the world are downloading it. But if you stop at the chrome download site, you may notice something interesting.

Google seems to be simply ignoring the existence of Microsoft and their browser Internet Explorer.

Take a look for yourself.

You can see the site mentioning download and install procedure for Firefox but Microsoft Internet Explorer, still the world's most used browser, finds no mention of its name on the page.

I guess Google makes a new thing, but even in competition they differentiate between friends and enemies. And of course, they know who their customers are. :)